किडनी की बीमारी से पीड़ित बेटे आदित्य पौडवाल का निधन
प्रारब्ध न्यूज डेस्क
अनुराधा अपने पुत्र आदित्य के साथ। फाइल फोटो |
गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। आदित्य का अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कर रहे थे। शनिवार सुबह आदित्य इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आदित्य के निधन से अनुराधा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अनुराधा पौडवाल प्रसिद्ध भजन गायिका हैं। उनके बेटे भी मां की ही तरह भजन गायक थे। उन्होंने कई भजन गाए हैं। उनका नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी शामिल है।
अनुराधा पौडवाल की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी, जो प्रसिद्ध संगीतकार एसडी बर्मन के सहायक थे। खुद अरुण भी एक संगीतकार थे। नब्बे के दशक में अनुराधा पौडवाल अपने करियर के शिखर पर थीं, उसी समय उनके पति अरुण की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। अब उनका बेटा भी साथ छोड़कर चला गया। अब परिवार में अनुराधा की केवल एक बेटी कविता पौडवाल ही हैं।
if you have any doubt,pl let me know