
प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुट गई है। इसको लेकर एक सप्ताह से आइएएस व आइपीएस अफसरों को इधर-उधर किया जा रहा है। रविवार देर रात आइपीएस अफसरों को इधर-इधर किया गया। लगातार चल रहे बदलावों के बीच रविवार देर रात शासन ने दस आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें से सात जिलों में नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए हैं।
इसमें एसपी महराजगंज रोहित सिंह सजवान को एसएसपी बरेली बनाया गया है। इसी तरह एसपी गोंडा की जिम्मेदारी संभाल रहे राजकरन नैय्यर को एसपी जौनपुर की कमान सौंपी गई है। एसएसपी बरेली रहे शैलेष कुमार पांडेय अब एसपी गोंडा बनाए गए हैं। एसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदीप गुप्ता को एसपी महराजगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी मुख्यालय पुलिस महानिदेशक की व्यवस्था देख रहे अरविंद कुमार मौर्या को एसपी श्रावस्ती बनाया गया है। एसपी श्रावस्ती रहे अनूप कुमार सिंह को सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है। एसपी जौनपुर रहे अशोक कुमार को एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी कासगंज रहे घुले सुशील चंद्रभान अब एसपी मऊ की जिम्मदारी संभालेंगे। एसपी मऊ रहे मनोज कुमार सोनकर अब एसपी कासगंज होंगे। वहीं सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद की जिम्मेदारी संभाल रहे कुंवर अनुपम सिंह अब एसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ होंगे।
if you have any doubt,pl let me know