- शासन ने छह आइएएस अफसरों के शासन ने किए तबादले
- शुक्रवार को मऊ के डीएम बनाए गए राजेश पांडेय प्रतीक्षारत
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
शनिवार देर रात शासन ने छह आइएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। प्रदेश के तीन जिलों मऊ, कौशांबी और बांदा में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है। शुक्रवार देर रात मऊ के जिलाधिकारी नियुक्त किए गए राजेश कुमार पांडेय को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को कौशांबी का जिलाधिकारी बनाया गया है। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा आनंद कुमार सिंह को बांदा का जिलाधिकारी तैनात किया गया है। जिलाधिकारी बांदा अमित सिंह बंसल को मऊ का डीएम बनाया गया है।
विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण नेहा शर्मा को नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर भेजा गया है। जिलाधिकारी कौशांबी रहे मनीष कुमार वर्मा को बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।
if you have any doubt,pl let me know