यूपी में अपराधियों पर कहर बरपाएगी एसएसएफ

0

  • मुख्यमंत्री ने यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का किया गठन
  • कैबिनेट से पास होने के बाद 26 जून को अधिसूचना जारी

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


उत्तर प्रदेश में अब अपराधियों की खैर नहीं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन पर शिकंजा कसने के लिए विशेष पुलिस फोर्स का गठन किया है, जो अभूतपूर्व ताकतों से लैस होगी। यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (special security force)के नाम से गठित फोर्स का नेतृत्व एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे। 26 जून को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन द्वारा योगी कैबिनेट में इस फोर्स के गठन का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना भी गृह विभाग की ओर से जारी कर दी गई है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आद्वितीय शक्तियों से लैस फोर्स के गठन निर्णय लिया है। यूपी में special security force (SSF)के गठन की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। विशेष नाम से गठित पुलिस बल की कमान एडीजी स्तर के अधिकारी के पास होगी। 26 जून को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के द्वारा योगी सरकार केबिनेट में पास कर दिया है। फोर्स के गठन की सूचना विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। 


SSF को बिना किसी वारंट के किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी का अधिकार होगा। किसी भी ऑफिस, स्थान अथवा घर की तलाशी का अधिकार भी इस फोर्स के पास होगा।




Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top