उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की बहू राधिका महाना का बीती रात निधन हो गया ।वह पिछले 2 वर्ष से कैंसर से पीड़ित थीं।
बहू के निधन की सूचना सुनकर सतीश महाना की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ में पीजीआई में भर्ती किया गया है।
औद्योगिक विकास मंत्री के बेटे करन महाना की पत्नी राधिका के गले में कैंसर था और उसका इलाज चल रहा था। कानपुर में ही सर्वोदय नगर में उनका मायका है। पिछले दिनों औद्योगिक विकास मंत्री के परिवार में कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के वजह से उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें सर्वोदय नगर स्थित मायके में रखा गया था।कुछ दिन बाद उन्होंने खुद ही लाल बंगला स्थित अपने घर में जाने की इच्छा जताई थी। हालांकि परिवार के सभी सदस्य उस समय तक स्वस्थ हो चुके थे।
इसके बाद पिछले दिनों औद्योगिक विकास मंत्री और उनकी पत्नी संक्रमित हो गए थे। बहू के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने लखनऊ स्थित अपने घर में रहने का निर्णय लिया था लेकिन रविवार देर रात राधिका का लाल बंग्ला स्थित आवास पर निधन हो गया। सुबह सिद्धनाथ घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन आला अफसर मौजूद रहे।
if you have any doubt,pl let me know