Big News : गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत फिर बिगड़ी

0

  • गृहमंत्री को सांस की तकलीफ के बाद एम्स में भर्ती किया गया 
  • पोस्ट कोविड केयर के बाद 15 दिन पहले अस्पताल से छुट्टी मिली थी


प्रारब्ध न्यूज़ ब्यूरो, नई दिल्ली

गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार देर रात 11 बजे एम्स में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इससे पहले उन्हें पोस्ट कोविड केयर के लिए 18 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। 

अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट 2 अगस्त को पॉजिटिव आई थी, तभी से उनका स्वास्थ बेहतर नहीं है।गृहमंत्री अमित शाह का कोरोना का इलाज मेदांता हॉस्पिटल में हुआ था, लेकिन पोस्ट कोविड केयर के लिए एम्स में भर्ती किया गया था। 

पोस्ट कोविड केयर के बाद 29 अगस्त को अमित शाह  को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्हें 18 अगस्त को भर्ती किया गया था। उस वक्त भी शरीर में दर्द, थकान और चक्कर की शिकायत थी। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की अगुआई में उनका इलाज चला था। हालांकि, एम्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

2 अगस्त को आई थी रिपोर्ट पॉजिटिव 

गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट दो अगस्त को  पॉजिटिव आई थी। मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चला था। 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी से मिली थी।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top