- उपमुख्यमंत्री ने पुल निर्माण के लिए 60.32 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की
सहारनपुर जिले के लखनौती- मानपुर-दौलतपुर मार्ग से करनाल मार्ग पर दौलतपुर गांव के निकट यमुना नदी पर पुल निर्माण के लिए 60 करोड़ 32 लाख 91 हजार रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति शासन ने प्रदान की है। इसका शासनादेश लोक निर्माण अनुभाग -10 ने जारी कर दिया है ।
राज्य सड़क निधि से गोरखपुर जिले में नई बाजार बोहाबार मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्य के लिए पांच करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है। इस कार्य की स्वीकृत लागत 14 करोड़ 47 लाख 20 हजार रुपये है, जिसके सापेक्ष में अब तक 7 करोड़ 53 लाख 88 हजार रुपये की धनराशि का आवंटित की जा चुकी है। इसके लिए लोक निर्माण अनुभाग-एक ने शासनादेश जारी किया है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आवंटित धनराशि का समय से सदुपयोग किया जाए तथा मानक व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए । उन्होने निर्देश दिए हैं कि कार्य निर्धारित व अनुमोदित मानकों एवं विशिष्टियों के अनुरूप कराए जाएं, ताकि उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। यह जानकारी सूचना अधिकारी बीएल यादव ने दी है।
if you have any doubt,pl let me know