Big Breaking : प्रदेश के इन जिलों में बदले गए डीएम

0

  • मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, गाजीपुर, मऊ, संतकबीरनगर व सुल्तानपुर जिले के बदले
  • शासन ने देर रात 15 आइएएस अधिकारियों के तबादले का जारी किया आदेश

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ 


शासन ने देर रात 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। आठ जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं। वही साथ जिलाधिकारियों को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है। जिन जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं, उनमें मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, गाजीपुर, मऊ संतकबीरनगर और सुल्तानपुर शामिल हैं।


पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, वाराणसी के एमडी रहे के. बालाजी को मेरठ, यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन, लखनऊ की एमडी श्रुति सिंह को इटावा, विशेष सचिव एवं स्टाफ अफसर मुख्य सचिव तथा अपर निदेशक प्रशासन राजस्व विशिष्ट अभिसूचना/अपर आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ विशाल भारद्वाज को सीतापुर, विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ए. दिनेश कुमार को ललितपुर, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण मंगला प्रसाद सिंह को गाजीपुर, उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण राजेश कुमार पांडे को मऊ, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण दिव्या मित्तल को संत कबीर नगर और संत कबीर नगर के डीएम रवीश गुप्ता को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top