घर में घुसकर पीएसी जवान और उसकी पत्नी को मारी गोली
प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिवारीजनों ने घर में घुसकर पीएसी जवान और उसकी पत्नी यानी अपनी बेटी को गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। उनकी स्थिति को देखते हुए मुरादाबाद के कॉसमॉस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहां दोनों का ऑपरेशन किया जा रहा है।
टांडा थाने के गांव सैदनगर का प्रशांत कुमार पीएसी बरेली में तैनात है। छह माह पहले उसने काशीपुर उत्तराखंड की कामिनी से प्रेम विवाह कर लिया था। कोर्ट मैरिज करने से कामिनी के परिवार वाले दोनों से नाराज थे। पांच दिन पहले ही प्रशांत अपने घर सैदनगर आया था।
आरोप है कि शुक्रवार रात कामिनी के परिवारीजन हथियारों से लैस होकर उसके घर पहुंच गए। प्रशांत एवं कामिनी को गोली मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां दोनों का ऑपरेशन चल रहा है।
प्रशांत कुमार के पिता रामौतार ने गांव पैगा थाना आइटीआइ काशीपुर उत्तराखंड निवासी युवती के पिता विनोद कुमार गौतम, भाई रविकांत गौतम, विनोद के भाई महावीर गौतम के खिलाफ घर में घुसकर जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज कराई है।
if you have any doubt,pl let me know