Big Breaking : खुलेंगे स्कूल, नौंवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए अनुमति, दिशा-निर्देश जारी

0

देशभर में कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है, यहां रोजाना औसतन 70 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं और हजारों मौतें हो रही हैं। वहीं अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार भी लगातार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दे रही है। फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय ने शैक्षणिक संस्थाओं के दोबारा से खोलने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 'आने वाले दिनों में, शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूलों में 9-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्वैच्छिक आधार पर, गतिविधियों को आंशिक रूप से फिर से शुरू किया जाएगा। इसकी अनुमति 21 सितंबर से दी जाएगी।'

नए दिशा-निर्देश के अनुसार कक्षा 9-12वीं के छात्रों को शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्वैच्छिक आधार पर अपने स्कूल जाने की अनुमति होगी। हालांकि इसके लिए उन्हें अपने माता-पिता/अभिभावकों से लिखित में सहमति लेनी होगी। छात्रों को फेसमास्क लगाना अनिवार्य होगा। सभी को छह फीट की सामाजिक दूरी बनानी होगी। स्कूलों में कम से कम 40-60 सेकेंड के लिए हाथ धोना होगा।  

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top