- उदय प्रताप कॉलेज के छात्रों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
- मांगों को लेकर अड़े छात्रों से मिले कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल
छात्रों की समस्या सुनते कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल। |
छात्रावास को खोलने एवं उदय प्रताप कॉलेज के सचिव को पद से हटाने के संबंध में छात्रों ने प्राचार्य, एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया था। वाराणसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ज्ञापन दिया था। उसके बाद से कॉलेज के छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी है।
रविवार को राज्य के स्टांप एवं पंजीयन शुल्क मंत्री रविंद्र जायसवाल कॉलेज आए थे। उन्होंने छात्रों से मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया। इसकी जांच के लिए टीम गठित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि टीम अपराधिक तत्वों से सचिव की संलिप्तता की जांच करेगी। जांच में खामियां मिलने पर उन्हें पद से हटाया जाएगा।
वहीं, उदय प्रताप कॉलेज के छात्र संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक धरना-प्रदर्शन अनवरत चलता रहेगा(Khabar)। धरना-प्रदर्शन में कॉलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, महामंत्री अमन सिंह के साथ कई छात्र मौजूद रहे।
if you have any doubt,pl let me know