महराजगंज (Khas Khabar): कोरोना काल में स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी पांच माह से लगातार काम करते-करते दबाव में आ रहे हैं।नतीजनत, गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
शनिवार को महराजगंज के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. महेंद्र कुमार की आजमगढ़ जिले में अपने आवास में हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई।
आजमगढ़ जिले के जहानागंज ब्लाॅक के मिट्टूपुर बिरदहिया खालसा गांव निवासी डाॅ. महेंद्र कुमार ढाई वर्ष से महराजगंज के स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ के पद पर तैनात थे।
तबीयत खराब होने के कारण वह एक सप्ताह पूर्व अवकाश लेकर अपने गृह जनपद गए थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डाॅ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि तीन दिन पूर्व डाॅ. महेंद्र कुमार का फोन आया था कि उन्हें डेंगू हो गया है(Khabar)। शनिवार सुबह हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है।
if you have any doubt,pl let me know