शहर के मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम में बुधवार सुबह बैडमिण्टन खेल रहे युवक के सीने में अचानक सीने में तेज दर्द और बेचैनी होने लगी। जब तक उसके साथी खिलाड़ी कुछ समझ पाते, वह वहीं कोर्ट में बेसुध होकर गिर पड़े। अस्तपाल लेकर जाने में डॉक्टरों ने हार्टअटैक पड़ने से मौत की पुष्टि की है।
सीपरी बाजार निवासी दिनेश कनौजिया प्रतिदिन स्टेडियम में अपने साथियों के साथ बैडमिण्टन खेलने आते थे। रोजाना की तरह बुधवर को भी वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अपना डबल्स मुकाबला खेल रहे थे। खेलने के दौरान उनके सीने में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया। वह वहीं कोर्ट में ही गिर पड़े। उसके साथी जब तक कुछ समझ पाते, उनकी सांसें थम गईं। स्टेडियम में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल सीएमओ को फोन कर एंम्बुलेंस बुलाई। उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने ईसीजी जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। आनन फानन किए गए प्रयास नाकाफी साबित हुए। साथी खिलाड़ी की अचानक हुई मौत से स्टेडियम में मौजूद हर शख्स सन्न रह गया।
if you have any doubt,pl let me know