बलिया पत्रकार मर्डर केस : थाना प्रभारी निलंबित, छह आरोपी गिरफ्तार

0

रतन की फाइल फोटो।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बलिया

उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार देर रात सहारा समय टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में जिले के फेफना थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि पत्रकार रतन सिंह के पिता विनोद सिंह की शिकायत पर सोमवार रात फेफना थाना में दस व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उसमें से पुलिस ने छह आरोपियों सुशील सिंह, सुनील सिंह, अरविंद सिंह, वीर बहादुर सिंह, दिनेश सिंह और विनय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी ने बताया कि विनोद सिंह के मुताबिक उनके पुत्र को गांव का ही सोनू सिंह रात आठ बजे घर से बुलाकर ले गया था। जहां उसके घर पर पहले से ही मौजूद लोग लाठी, डंडे और रिवॉल्वर से लैस थे। इन लोगों ने रतन की हत्या कर दी। इस मामले में फेफना थाना प्रभारी शशि मौली पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। फेफना के नए थाना प्रभारी राजीव मिश्रा बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 


बलिया पत्रकार मर्डर केस : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, परिजनों को मिलेगी 10 लाख रुपये सहायता राशि

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top