लघु कथा : दर्जी की सीख

0

एक दिन स्कूल में छुट्टी की घोषणा होने के कारण एक दर्जी का बेटा अपने पापा की दुकान पर चला गया। वहाँ जाकर वह बड़े ध्यान से अपने पापा को काम करते हुए देखने लगा। उसने देखा कि उसके पापा कैंची से कपड़े को काटते हैं और कैंची को पैर के पास टांग से दबा कर रख देते हैं। फिर सुई से उस कपड़े को सिलते हैं। कपड़े को सिलने के बाद सुई को अपनी टोपी पर लगा लेते हैं। जब उसने अपने पिता को ऐसा करते चार-पाँच बार देखा तो उससे रहा नहीं गया। उसने अपने पापा से कहा कि वह एक बात उनसे पूछना चाहता है?

पापा ने कहा : बेटा बोलो क्या पूछना चाहते हो?

बेटा बोला : पापा मैं बड़ी देर से आपको देख रहा हूं। आप जब भी कपड़ा काटते हैं, उसके बाद कैंची को पैर के नीचे दबा देते हैं। सुई से कपड़ा सिलने के बाद उसे टोपी पर लगा लेते हैं, ऐसा क्यों ? 

इसका जो उत्तर बेटे को उसके पापा ने दिया- उन दो पंक्तियों में मानों उसने ज़िन्दगी का सार समझा दिया।

उत्तर था : बेटा, कैंची काटने का काम करती है और सुई जोड़ने का काम करती है। काटने वाले की जगह हमेशा नीची होती है, परन्तु जोड़ने वाले की जगह हमेशा ऊपर होती है। यही कारण है कि मैं सुई को टोपी पर लगाता हूं और कैंची को पैर के नीचे रखता हूं।


🙏🏻 सबक : व्यक्ति या वस्तु को उसके गुणों के हिसाब से अहमियत दी जाती है। 🙏🏻

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top