नैनीताल : पुलिस ऐसे भी कर सकती सोचा नहीं

0

  • उप निरीक्षक राकेश कठायत ने प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना संक्रमित मरीज की बचाई जान

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, नैनीताल

पुलिस का नाम जेहन में आते ही नाकारात्मक चीजें अधिक आती हैं। इसलिए लोग पुलिस की दोस्ती से भी दूर रहती हैं। नैनीताल के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित की जान बचाने के लिए पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक आगे आए हैं। उन्होंने गंभीर मरीज की जान बचाने के लिए कोरोना के संक्रमण से उबरने के बाद अपना प्लाज्मा दान किया है।

लालकुआं निवासी 50 वर्षीय अयोध्या प्रसाद कोरोना संक्रमित थे। उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी स्थिति चिताजनक थी। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने प्लाज्मा थेरेपी की सलाह दी थी। मरीज के तीमारदारों से यह बात जब कोतवाली लालकुआं के उप निरीक्षक राकेश कठायत को पता चली। वह कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने स्वंय आगे बढ़कर 26 अगस्त को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे। ब्लड बैंक में अपना प्लाज्मा डोनेट किया। प्लाज्मा चढ़ाए जाने के बाद से मरीज की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top