- आईपीएल के लिए चेन्न्ई कैंप में शामिल होने पहुंचे धोनी ने किया ऐलान
- पूर्व कप्तान ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से ले लिया था संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने अचानक क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए किया है। धोनी काफी दिनों से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) खेलते रहेंगे।
बता दें, एमएस धोनी ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से उनके रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन वह मौन थे। अब जब आईपीएल के लिए वह चेन्न्ई कैंप में शामिल होने पहुंचे तो उन्होंने अपने फैसले का ऐलान कर दिया। धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
if you have any doubt,pl let me know