- कानपुर के सदर में बीईओ के पद पर थे तैनात, किदवई नगर का भी था अतिरिक्त प्रभार
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, उन्नावसुरेश वर्मा : फाइल फोटो
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कानपुर के सदर बाजार में तैनात उन्नाव शहर के रहने वाले खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने फांसी लगाकर जान दे दी। उनके परिवारीजनों व क्षेत्रीय लोगों को जब जानकारी हुई तो खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत कराया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कल्याणी देवी निवासी गंगाचरण के पुत्र 53 वर्षीय सुरेश वर्मा कानपुर नगर के सदर में बीईओ के पद पर तैनात थे। उनके पास किदवई नगर का भी अतिरिक्त प्रभार था। उन्हें कुछ दिनों से बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस पर उन्होंने 27 जुलाई को कानपुर के उर्सला अस्पताल में काेराेना की जांच कराई थी। शनिवार देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना अस्पताल प्रशासन ने उन्हें दी। सूचना मिलने के बाद से वह परेशान हो गए। कुछ देर उलझन में रहने के बाद अपने कमरे में चले गए। रविवार सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए तो घर वालों ने उन्हें आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर भीतर देखा गया तो उनका शव कमरे में लगे पंखे से लटका दिखा। उन्हें आनन-फानन नीचे उतार कर जिला अस्पताल ले गए। जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत उनके शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद अंतिम संस्कार कराया गया।
if you have any doubt,pl let me know