रक्षाबंधन विशेष : भाई की राशि अनुसार बांधें रक्षा सूत्र

0

  • ज्योतिशाचार्य की नजर में बारह राशियों के हिसाब से कैसी हो राखियां 

प्रारब्ध न्यूज डेस्क


रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का ही नहीं, बल्कि आपसी विश्वास का त्योहार है। इस दिन बहन अपने भाई के सिर पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। हाथ में राखी रूपी प्यार की डोरी बांधकर अपने भाई से अपनी रक्षा के लिए वचन भी मांगती है। ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र के अनुसार यह ऐसा त्योहार है, जिसमें भाई-बहन अपने पवित्र रिश्ते के लिए जन्म-जन्मांतर तक एक-दूसरे की खुशी, उन्नति, लंबी आयु की कामना करते हैं। स्वयं मां लक्ष्मी द्वारा राजा बलि को यह रक्षा सू‍त्र बांधा गया था। तब से यह पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है। 



आइए जानें राशि के अनुसार बहनें भाइयों की कलाई पर किस रंग का रक्षा सूत्र बांधे :


मेष : मेष राशि के भाई को मालपुए खिलाएं एवं लाल डोरी से निर्मित राखी बांधे। 


वृषभ : वृषभ राशि के भाई को दूध से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधे। 


मिथुन : मिथुन राशि के भाई को बेसन से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं हरी डोरी वाली राखी बांधे। 


कर्क : कर्क राशि के भाई को रबड़ी खिलाएं एवं पीली रेशम वाली राखी बांधे। 


सिंह : सिंह राशि के भाई को रस वाली मिठाई खिलाएं एवं पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधे। 


कन्या : कन्या राशि के भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाएं एवं गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधे। 


तुला : तुला राशि के भाई को हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाएं एवं रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधे। 


वृश्चिक : वृश्चिक राशि के भाई को गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं एवं गुलाबी डोरे वाली राखी बांधे। 


धनु : धनु राशि के भाई को रसगुल्ले खिलाएं एवं पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधे। 


मकर : मकर राशि के भाई को बालूशाही खिलाएं एवं मिलेजुले धागे वाली राखी बांधे। 


कुंभ : कुंभ राशि के भाई को कलाकंद खिलाएं एवं नीले रंग से सजी राखी बांधे। 


मीन : मीन राशि के भाई को मिल्ककेक खिलाएं एवं पीले-नीले जरी की राखी बांधे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top