शान से लहराया तिरंगा, उमंग-उत्साह ने भरा जोश

0

  • समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ब्लॉक के दशहारा पंचायत भवन में मुखिया राज किशोर राय ने फहराया तिरंगा

राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते मुखिया राज किशोर राय व पंचायत के प्रतिनिधि व अन्य सदस्य।

प्रारब्ध न्यूज डेस्क 

कोरोना महामारी की बंदिशों के बीच शनिवार को समस्तीपुर जिले में उमंग के साथ आजादी का जश्न मनाया गया। समाहरणालय में जिलापदाधिकारी एवं एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने झंडोत्तोलन किया। इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नगर परिषद अध्यक्ष ने झंडा फहराया। वहीं, माेहनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत दशहारा के मुखिया राज किशोर राय ने पंचायत भवन में तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। पंचायत क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों और घरों में भी झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया गया। सुबह से सोशल मीडिया पर एक-दूसरों को बधाई देते रहे।

तिरंगा फहराते मुखिया।
पंचायत भवन परिसर में ध्वजारोहण करने के बाद मुखिया राज किशोर राय ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए उत्साह और उमंग का दिन है। हम सब जानते हैं कि अनगिनत त्याग और बलिदान के फलस्वरूप 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली थी। मैं इस अवसर पर सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी को कोटि-कोटि नमन करता हूं। जिनके नेतृत्व में स्वाधीनता का आंदोलन चलाया गया। जब देश 74वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है, तब स्वाभाविक रूप से हम सबको इसका महत्व भी समझना होगा। इस स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सार्थक प्रयास करने होंगे। भारत माता के उन सभी सैनिकों को नमन जिन्होंने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। आज हम सबके सामने कोविड -19 जैसी महामारी आ खड़ी है। इसके खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए कोरोना योद्धाओं पुलिस, सफाईकर्मी अफसर, डॉक्टर्स का हम सभी हृदय से अभिनंदन करते हैं।
तिरंगे को सलामी देते पंचायत के अन्य प्रतिनिधि व सदस्य।
इस दौरान सरपंच प्रवीण कुमार चक्रवर्ती, कृषि समन्वयक मनोज चौधरी, आवास सहायक अवधेश शर्मा, कृषि सलाहकार राम श्लोक राम, संजय साह, पंचायत सचिव विमल प्रसाद कुंअर ने भी अपने विचार रखे। गणमान्य व्यक्तियों में मृत्युंजय कुमार, अनिल कुमार, सतीश कुमार, मनीष कुमार, अमर राज, यशवंत, राय विक्रम, राजेश राय, चंदन, सुकेश, सहिंद्र राय, सोनेलाल राय, आर्यन राय, सायन राय, अतुल आनंद, कौत्सव आनंद मौजूद रहे। 


मास्क वितरण से शुरूआत


स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ मास्क वितरण से हुआ। मुखिया राज किशोर राय, उप मुखिया संजय पासवान एवं पंचायत समिति सदस्य कमलेश राय ने ग्रामीणों के बीच मास्क वितरण किया। इस दौरान वार्ड सदस्य अरुण राय, उदय शंकर राय, विकास, अनिल, कामेश्वर राय, अरुण कुमर राय, सुभाष प्रसाद, संजीत साह, मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top