पूर्व सांसद के घर के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी। |
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज
गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद और सरगना अतीक अहमद की अचल संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई पुलिस एवं प्रशासन ने शुरू कर दी गई है। बुधवार दोपहर तीन बजे खुल्दाबाद पुलिस ने पूर्व सांसद के चकिया स्थित मकान में कार्रवाई की। इसी तरह धूमनगंज पुलिस ने कॉलिंदीपुरम एवं ओमप्रकाश सभासद नगर स्थित मकान पर कार्रवाई की। सील करने के बाद यहां नोटिस बोर्ड भी लगवाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक की सात अचल संपत्तियों को कुर्क कर 28 अगस्त तक आख्या देने का आदेश दिया था। अब तक तीन संपत्तियां कुर्क कर सील कर दी गई हैं। एक-दो दिन में कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।
if you have any doubt,pl let me know