कानपुर : बम धमाके के बाद घेरा इलाका

0


  • सड़क किनारे पड़े बम के धमाके से बच्चा समेत चार लोग हो गए घायल
  • पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फारेंसिक टीम ने घेरा इलाका, जांच शुरू

धमाके के बाद घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


बम के धमाके के बाद रविवार रात बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही भट्ठा में दहशत फैल गई। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और फारेंसिंक टीम ने पूरा इलाज का घेर लिया। विस्फोट के संपर्क में आने से एक बच्चा घायल हो गया, जबकि तेज आवाज से तीन अन्य घायल हो गए। एक स्कूटी, एक कार और कुछ स्थायी निर्माण भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल को घेर लिया है। घटनास्थल की जांच में एक सुअर मृत अवस्था में पाया गया, जिसके जबड़े के चीथड़े उड़े हुए थे। सड़क किनारे पड़े बम को सुअर द्वारा चबाने के दौरान विस्फोट होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

बगाही भट्ठा में नोखेलाल, मंजिला, किशोरी लाल और छोटेलाल चार भाइयाें के परिवार एक घर में रहते हैं। रात पौने दस बजे उनके घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने तेज धमका हुआ। धमका इतना तेज था कि उसकी आवाज एक किमी दूर तक सुनाई पड़ी। विस्फोट के धुएं और धूल से पूरा इलका भर गया। इलाके में सन्नाटा छा गया। तीन-चार मिनट बाद धूल और धुएं का गुबार छंटने पर नोखेलाल के घर के बाहर एक सुअर मरा पड़ा देखा। जानवर के जबड़े के चीथड़े उड़ गए थे। माना जा रहा है कि सुअर द्वारा सड़क किनारे पड़े बम को खाना समझकर चबाने के दौरान विस्फोट हुआ। विस्फोट के दौरान उधर से गुजर रहा पड़ोसी अरविंद का आठ वर्षीय बेटा अभय बम के छर्रे लगने से घायल हो गया। तेज धमाके के प्रभाव में नोखेलाल के बेटी श्वेता, बहू सरिता और किराएदार संजना घायल हो गईं। तीनों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने तत्काल बम विस्फोट की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। एसपी साउथ दीपक भूकर और बाबूपुरवा पुलिस मौके पहुंची। बम निरोधक दस्ता व फोरेंसिक टीम ने आकर जांच शुरू कर दी है। एसपी साउथ के मुताबिक यह कम तीव्रता वाला पटाखे का विस्फोट है। बम यहां कैसे पहुंचा की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top