- पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, समय से पहुंचती तो नहीं होता गोली कांड
स्ट्रेचर में पड़े घायल कोटेदार। |
प्रदेश के बांदा में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। बांदा के कोतवाली देहात के पचनेही गांव के पीड़ित द्वारा समय से शिकायत करने के बाद पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और न जांच करने के लिए वहां पहुंची। उल्टा पीड़ित को देर रात शिकायती पत्र के साथ थाने बुला लिया, जहां देर रात बेखौफ बदमाशों ने नशे में धुत होकर वृद्ध को गोली मार दी। परिजनों ने आनन-फानन घायल वृद्ध को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बांदा के कोतवाली देहात के पचनेही गांव में देर रात गांव के पप्पू नशे में धूत होकर गांव के कोटेदार चंद्र सिंह के पास पहुंच कर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने कोटेदार पर फायर झोक दिया, गोली लगते ही वृद्ध कोटेदार गिर पड़े। परिजन उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर गए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर समय रहते घटनास्थल पर पहुंच जाती तो गोलीकांड नहीं होता। 112 पर फोन करने पर फोन नहीं लगा। उसके बाद फौरन कोतवाली देहात से संपर्क कर घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने कहा कि शिकायत पत्र लेकर थाने आ जाओ। घर से बाहर निकलते ही बदमाशों ने घेर कर गोली मार दी। घायल की बहन का आरोप है कि पुलिस की कार्यशैली की जांच होनी चाहिए। समय रहते पुलिस आती तो भाई को गोली नहीं लगती। घटना की जानकारी पुलिस को सात बजे ही दे दी थी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। कोतवाली देहात पुलिस ने स्वजनों के आरोपों से इनकार किया है।
if you have any doubt,pl let me know