प्रधानमंत्री को झंडारोहण न करने देने की धमकी

0

  • डुमरियागंज विधायक के फोन नंबर पर दी गई धमकी
  • विधायक ने गोरखनाथ व डुमरियागंज थाने में दी तहरीर

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी है। जिसमें कहा है कि वह प्रधानमंत्री को 15 अगस्त को झंडारोहण नहीं करने देगा। विधायक ने सिद्धार्थनगर एवं गोरखपुर के एसपी को फोन से सूचना दी है। साथ ही गोरखनाथ एवं डुमरियागंज थाने में तहरीर भी दी है।

विधायक की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि नौ अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर +13617380257 से फोन आया था। फाेन रिसिव करने के बाद ऐसा लगा जैसे रिकार्डेड काल है। फोन से कहा गया कि वह प्रधानमंत्री को 15 अगस्त के दिन झंडा नहीं फहराने देगा। मंगलवार को उसी कोड से दोबारा फोन आया, जिसे विधायक ने रिसीव नहीं किया और काट दिया। विधायक ने दो दिन लगातार आए फोन काॅल को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं गोरखपुर को अवगत कराया। 12 अगस्त को उन्होंने गोरखनाथ व डुमरियागंज थाने में तहरीर देकर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है। डुमरियागंज कोतवाल केडी सिंह ने बताया कि पहले गोरखनाथ थाने में तहरीर दी गई है। हम गोरखनाथ पुलिस के संपर्क में हैं। मुकदमा वहीं दर्ज होगा। उसके बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसमें साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top