- मास्क नहीं पहनने वाले आमजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने वाले बेल्थरा रोड के एसडीएम निलंबित
- डिप्टी कलेक्टर संत कुमार को तत्काल प्रभाव से बनाया गया बेल्थरारोड का एसडीएम
दुकानदार बंधुओं की पिटाई करते एसडीएम अशोक चौधरी। |
मुख्यमंत्री की कार्रवाई का पत्र। |
बलिया जिले की बिल्थरा रोड तहसील के एसडीएम अशोक चौधरी ने गुरुवार को सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया। पुलिस के साथ पहुंचे एसडीएम ने एकाएक लोगों को घेर पर पीटना शुरू कर दिया। इसके वहां भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस व होमगार्ड के जवानों के साथ तहसील परिसर में लोगों की पिटाई करने के बाद बाजार की ओर चल पड़े। उन्होंने बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं तक को नहीं बख्शा। सड़क से गुजरते समय बाइक सवार लोगों पर लाठी बरसाने लगे। वह चौकिया मोड़ पर किराना दुकानदार रजत चौरसिया को दुकान से बाहर खींचकर पीटने लगे। एसडीएम की पिटाई से उसका एक हाथ फट गया और खून बहने लगा। भाई को बचाने व एसडीएम के सामने अपना पक्ष रखने पहुंचे आशुतोष चौरसिया को भी एसडीएम ने लाठियों से पीटा और जवानों के साथ उभांव थाना भेज दिया। एक दुकानदार मास्क लगाए था, जबकि दूसरा मुंह पर रुमाल बांधे था। यही नहीं, वायरल वीडियो में एक युवक मास्क लगाए खड़ा है। उसे भी एसडीएम डंडे से पीटते दिख रहे हैं। आमजन का कहना है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने व मास्क नहीं लगाने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई का प्रावधान है। एसडीएम के इस कृत्य से लोगों में नाराजगी है।
व्यापारियों में जबरदस्त नाराजगी
तहसील परिसर, सड़क पर तथा बाजार में एसडीएम बिल्थरारोड अशोक चौधरी द्वारा लाठियों से आमजन की पिटाई करने की घटना से व्यापारियों में नाराजगी है। यह मामला तूल पकड़ सकता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होते ही एसडीएम की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। व्यापार मंडल, अधिवक्ता व अन्य लोगों में नाराजगी है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई के लिए आंदोलन भी हो सकता है।
if you have any doubt,pl let me know