वाराणसी : करधना बाजार में मनाया श्रीराम मंदिर शिला पूजन का जश्न

0

एक दूसरे को मिठाई खिलाते भाजपाई।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, वाराणसी


श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमि एवं शिला पूजन का जश्न बुधवार को वाराणसी के सेवापुरी विधान सभा के करधना बाजार में कार्यकर्ताओं ने मनाया। भारतीय जनता पार्टी व हिन्दुत्व वादी संगठन के द्वारा पूरे बाजार में एक छोर से दूसरे छोर तक ऊँ अंकित भगवा ध्वज लगाने के उपरांत मिष्टान वितरण किया गया। तीस वर्षों बाद श्रीराम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। अति उत्साहित कार्यक्रमाओं ने हिन्दुत्व व हिन्दुस्तान के आस्था के केन्द्र भगवान श्रीराम के नारे भी लगाए। जन्मभूमि के लिए पांच सौ वर्षों के कई पीढ़ियों के लगातार संघर्ष की सुखद अनुभूति में कार्यकर्ता फूले नहीं समा रहे थे।

एक दूसरे को मिठाई खिलाते भाजपाई।
उनका कहना था कि कई पीढ़ियों ने रामजन्म भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। यह शुभ घड़ी उन सभी बलिदानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजिल हे। आज देश भर में जश्न सा माहौल है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री प्रेम नारायण पटेल, श्यामसुंदर पटेल, नागेन्द्र पटेल, बिनोद पटेल, देवीशंकर तिवारी, रमेश पटेल, मुन्नालाल भारतीय, रोहित पटेल, मुन्ना पटेल, मुनिब पासवान, संकठा पटेल, इन्द्रजीत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top