बलिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. जीसी उपाध्याय का कोरोना से निधन

0

  • जिले में आक्रामक हुआ कोरोना वायरस, कई डॉक्टर संक्रमित, चल रहा इलाज

डॉ. जीसी उपाध्याय की फाइल फोटो।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, बलिया


जिले में कोरोना वायरस आक्रामक हो चला है। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जीसी उपाध्याय का कोरोना से सोमवार को निधन हो गया। कोरोना संक्रमित आने पर उन्हें इलाज के लिए वाराणसी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।


कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाले डॉक्टर अब तेजी से डाक्टर कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। कई डाक्टर कोरोना हो चुका है। वहीं, डॉ. जीसी उपाध्याय कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। कोरोना की जांच कराने पर वह संक्रमित पाए गए थे। इस पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वे लगभग 72 वर्ष के थे। उनके निधन से चिकित्सक, आईएमए बलिया इकाई के सदस्य स्तब्ध हैं। सुबह जैसे ही यहां खबर पहुंचे उनके शुभचिंतक शोक में डूब गए। डॉ. जीसी उपाध्याय की गिनती जिले के बेहतरीन डाक्टरों में होती थी। उनके निकट संबंधियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से वे अस्वस्थ थे। उनका इलाज वाराणसी में ही चल रहा था। बलिया केमिस्ट्री में ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सिंह ने निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top