ब्रेकिंग न्यूज़ अलीगढ़ : एएमयू अपने आप में एक उपलब्धि : निशंक

0

  • जेएन मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित परीक्षा केंद्र का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोख़रियाल निशंक ने कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) अपने आप में एक उपलब्धि है। इसके रग-रग में देश भक्ति का खून है। सर सैयद अहमद खान ने जाे सपना देखा था आज वो साकार हो रहा है। शिक्षा और चिकित्सा हर क्षेत्र में विश्वविद्यालय प्रगति कर रहा है। श्री निशंक एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित परीक्षा केंद्र का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।

उन्होंने उम्मीद जताई कि नई शिक्षा नीति को लागू करने में एएमयू तेजी दिखाएगा। उन्होंने छात्र एवं शिक्षकों से शोध पर काम करने की सलाह दी कहा, अब युवा दूसरे देशों में न जाएं। इसके लिए उन्हें स्टे इन इंडिया का भरोसा दिया जाएगा। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित परीक्षा केंद्र का उदघाटन किया। पहला मौका है जब भाजपा के किसी मंत्री ने एएमयू के किसी बड़े कार्यक्रम में भाग लिया हो। भाजपा का एएमयू में हमेशा विरोध रहा है। केंद्रीय मंत्री ने ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होकर नया संदेश दिया है।ब्रेकिंग न्यूज़

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top