श्रीराम मंदिर भूमि पूजन : जब भावुक होकर नाचने लगे विधायक

0

  • किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी भजन-कीर्तन करते-करते थिरकने लगे

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर


विश्व के संपूर्ण राम भक्त श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण की बहुप्रतिक्षित सपना साकार होते देखकर भक्तगण भाव-विभोर उठे। जैसे ही अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन एवं शिला पूजन कार्य संपन्न होते ही हर घर, हर गली और चौराहे-चौराहों से लेकर मंदिरों में शंख, घंटा-घड़ियाल बज उठे। सुबह से ही कीर्तन-भजन से माहौल राममय हो रहा था। शिलान्यास पट्टिका का अनावरण होते ही चौ-चौराहों और बाजारों में मिष्ठान वितरण शुरू हो गया। रामभक्त एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कर बधाई देने लगे। राममय माहौल आनंद लेते भक्ति भाव से विभोर होकर किदवई नगर क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी नाचने लगे। विधायक ने भगवान राम के चरणों में फूल माला अर्पित कर प्रभु का आभार व्यक्त किया। उसके बाद स्वयं भजन-कीर्तन में बैठकर ढोलक बजाने लगे। उन्होंने कहा कि हे प्रभु! हम सभी आपके आभारी हैं क्योंकि आपके भव्य मंदिर निर्माण के हमें साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। प्रभु की कृपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी के प्रयास से संभव हो सका है। यह कहते कहते विधायक भावुक होकर राम धुन में थिरकने लगे। 


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top