हैप्पीनेस हाेम में हंसी-खुशी रह रहे बुजुर्ग जन

0

  • आरोह फाउण्डेशन में धूम-धाम से मनाया गया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर

प्रदेश के सबसे बड़े पुरातन एवं आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित बिठूर स्थित आरोह फाउण्डेशन के हैप्पीनेस होम में हंसी-खुशी बुजुर्ग जन रह रहे हैं। शुक्रवार को यहां आरोह फाउंडेशन में धूम-धाम से विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया। इस दौरान बुजुर्गों के बीच विविध आयोजन किए गए। उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वरिष्ठ जन सम्मानित भी किए गए।

महर्षि बाल्मीकि, महान बालक ध्रुव, मां सीता की तपस्थली, लव-कुश की क्रीडा व शिक्षा दीक्षा स्थली एवं 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का विगुल फूंकने वाली बिठूर की पावन धरा और बाल्मीकि आश्रम से महज 100 मीटर की दूरी पर गंगा तट पर स्थित आरोह हैप्पीनेस होम है। जहां वरिष्ठ जनों के लिए गौशाला, ध्यान केंद्र से लेकर प्राकृतिक चिकित्सा, जिम लाइब्रेरी व थियेटर तक की सुविधा उपलब्ध है। वरिष्ठ जनों के लिए गंगा तट पर स्थित सुरम्य एवं मनोरम स्थल में सभी एक-दूसरे संग खुशियां साझा करते हुए रह रहे हैं। यहां के कार्यकर्ता वरिष्ठ जनों की सेवा पूरी तन्मयता से करते हुए स्वयं को धन्य मानते हैं। इस समय यहां 30 वरिष्ठ नागरिक जीवन का लुत्फ उठा रहे हैं।

21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ दिवस पर उन सभी ने एकल तथा संयुक्त प्रस्तुतियां दीं। मंच संचालन आरोह परिवार के वरिष्ठ सदस्य एमपी त्रिपाठी एवं कपिल रस्तोगी ने किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवन कर कृष्ण कुमार पालीवाल, शंकर लाल पालीवाल, विजय पाल जैन, डॉ. के एस दुबे एवं डॉ. उमेश पालीवाल ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में मुकेश पालीवाल, केएम तिवारी, राजेश्वर प्रसाद, दीपा बनर्जी, मनोरमा अग्रवाल, वीएन श्रीवास्तव, वीएस चौहान, अनीता अग्रवाल, सरस्वती त्रिपाठी का सहयोग रहा।


दस वरिष्ठतम सदस्य सम्मानित

डॉ. कृष्ण स्वरूप दुबे, आशा शुक्ला, कपिल रस्तोगी, विजय पाल जैन, अनिल कुमार शुक्ला, रमोला टंडन, संजीव मोहन सक्सेना, शंकर लाल पालीवाल, विभा शु्क्ला व संजीव चक्रवर्ती हैं।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top