- मुख्यमंत्री कार्यालय से देर रात आदेश जारी कर थानाध्यक्ष को किया गया निलंबित, एएसपी देहात भी हटे
थाना परिसर में विधायक राजकुमार।
जिले के इगलास विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और गोंडा थानाध्यक्ष के बीच बुधवार दोपहर थाना परिसर में मारपीट हो गई।इसकी जानकारी होते ही कुछ ही देर में सत्ताधारी पार्टी के सांसद-विधायक और अधिकारियों का अमला वहां पहुंच गया। वहां से सांसद सतीश कुमार गौतम व कई विधायक अलीगढ़ आ गए। जिलाधिकारी आवास पर घटना का विरोध जताते हुए बैठक की। देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय से एएसपी देहात अतुल शर्मा को जिले से हटाने एवं एसओ को निलंबित करने का आदेश आ गया। पूरे मामले में आईजी से आख्या मांगी गई है।
जिले के गोंडा थाना क्षेत्र के विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता पर पिछले दिनों हुए हमले की घटना में पुलिस द्वारा क्रास एफआईआर लिखे जाने को लेकर विधायक राजकुमार थाने आए थे। विधायक सहयोगी का आरोप है कि क्रास मुकदमा लिखे जाने पर ऐतराज जताते हुए बात कर रहे थे। इस पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सैनी भड़क गए। उनके साथ मारपीट करने लगे, उनके दो साथी दरोगा ने भी मारपीट की। मारपीट होते देख उनके साथ आए लोगों ने समर्थकों को बुला लिया।
तब जाकर पुलिस से विधायक को छुड़ाया जा सका। वहीं, पुलिस का आरोप है कि विधायक राजकुमार सहयोगी दो गाड़ियों के साथ थाने में आए। वहां झाड़ू लगा रहे चौकीदार को गाली देने लगे। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सैनी के ऐतराज जताने पर उनके साथ मारपीट करने लगे, जिससे थानाध्यक्ष की नेमप्लेट टूट गई। बाद में अन्य पुलिसकर्मियों के बीचबचाव के दौरान विधायक का कुर्ता फट गया। जैसे ही खबर चारो तरफ फैली। विधायक समर्थक थाने के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे। काफी देर गहमागहमी रही। सांसद सतीश गौतम, विधायक ठा. दलवीर सिंह, विधायक अनूप प्रधान सहित तमाम भाजपाई थाने पहुंच गए। साथ में एसपी देहात अतुल शर्मा, एसओ क्राइम डॉ. अरविंद भी आ गए। अधिकारियों के सामने भाजपा नेताओं ने पुलिस के व्यवहार, एसओ की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई। विधायक के समर्थन में कस्बे का बाजार बंद कर दिए गए। सांसद सतीश गौतम के आश्वासन पर आधा घंटे बाद बाजार खोला गया। इधर, एहतियातन कई थानों का फोर्स कस्बे में तैनात कर दिया गया।थाने से फोन कर जानकारी देते विधायक। डीएम से मिलने जाते सांसद-विधायक व कार्यकर्ता।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिकारियों से बातचीत करने के लिए क्वार्सी स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। वहां से सभी एकत्रित होकर डीएम आवास गए। जहां देर शाम तक डीएम-एसएसपी की मौजूदगी में बैठक हुई। इसी बीच, देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय से एसपी देहात अतुल शर्मा को जिले से हटाने एवं एसओ अनुज सैनी को निलंबित करने का फरमान आ गया। पूरे मामले में आईजी से आख्या तलब की गई है। तब जाकर भाजपाई व अधिकारियों की बैठक खत्म हुई। बैठक में सांसद सतीश गौतम, विधायक दलवीर सिंह, संजीव राजा, अनिल पाराशर, अनूप प्रधान, रविंद्र सिंह, राजकुमार सहयोगी, जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत मौजूद रहे।
भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी एक कार्यकर्ता के विरुद्ध लिखे गए क्रास मुकदमे बारे में बातचीत करने थाने आए थे। इस दौरान थानाध्यक्ष से बीच कुछ विवाद हो गया। विधायक एवं थाना प्रभारी ने एक दूसरे पर मारपीट, अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हकीकत का पता चल सकेगा।
- दीपक रतन, आईजी रेंज, अलीगढ़।
if you have any doubt,pl let me know