पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के रिटायरमेंट की घोषणा के ठीक बाद सुरेश रैना ने भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। रैना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में धोनी के साथ फोटो भी शेयर की है। 15 अगस्त का दिन भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए हैरत में डालने वाला रहा। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े दो बड़े झटके भरी खबरें सुनने में मिली। पहले पूर्व भारतीय कप्तान एवं विश्व के सफलतम विकेटकीपर एमएस धोनी के रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उसके ठीक बाद सुरेश रैना ने भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। रैना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में सुरेश रैना ने धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि 'आपके साथ खेलना एक बहुत खूबसूरत अनुभव था माही। मैं गर्व के साथ आपके इस सफर में साथी बनने जा रहा हूं। शुक्रिया इंडिया। जय हिंद!'
एमएस धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड भी काफी चर्चित रही है। दोनों खिलाड़ी ने आइपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई के साथ जुड़े हुए हैं। दोनों के बीच की दोस्ती भी चर्चित है। ऐसे में दोनों जोड़ीदारों ने एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है।
रैना का करियर
सुरेश रैना ने साल 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपने 15 साल के सफर में उन्होंने 226 वनडे, 18 टेस्ट और 78 टी-20 मैच खेले। रैना के नाम वनडे के 226 मैच में 5615 रन हैं, इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए। वहीं, 78 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1604 रन बनाए। 18 टेस्ट में रैना ने 768 रन बनाए हैं, टेस्ट में उनके नाम एक शतक भी है।
if you have any doubt,pl let me know