महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर कोताही बर्दाश्त नहीं : सुषमा सिंह

0

  • राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल को भेजा नोटिस 
  • पीड़ित बुजुर्ग महिला की पिटाई करने वाल गार्ड व सुरक्षा एजेंसी को किया जाए ब्लैकलिस्ट

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ 

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में बुजुर्ग महिला की पिटाई की घटना को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन को नोटिस भेजा है। साथ ही दोषी गार्ड को हटाने के साथ ही सुरक्षा एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए अस्पताल प्रशासन को कहा है। 

उन्होंने अस्पताल के सीएमएस को नोटिस भेजकर निर्देशित किया है कि पीड़ित बुजुर्ग महिला का पूरा इलाज, खर्चा एवं एक वर्ष तक वृद्ध महिला के स्वास्थ्य की देखरेख एवं जरूरी व्यवस्थाएं अस्पताल के द्वारा ही की जाएं। सीतापुर जिले के मानपुर के सरैयासानी में तीन वर्ष की बच्ची से छेड़छाड़, रामकोट में शौच के लिए नाबालिक से दुष्कर्म का प्रयास और हरगॉव थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर गड़सारी में छेड़छाड़ कर घटनाओं पर वहां से एसपी को नोटिस भेजा है। बहराइच जिले में दबंगो ने घर में घुसकर पिटाई, कपड़े फाड़ने, वीभत्स तरीके से छेड़छाड़ और बाल पकड़कर गांव में घुमाने की घटना पर भी नोटिस दिया है। इसी तरह हापुड़ जिले की छह माह की मासूम का अपहरण कर दुराचार की घटना, कानपुर जिले के घाटमपुर की घटना और आगरा जनपद की घटना है। इस घटनाओं पर अब तक हुई कार्रवाई की पुलिस से जानकारी मांगी है। उधर, दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुश्री स्वाती मालीवाल को पत्र लिखकर सुझाव दिया कि दिल्ली की बच्चियों एवं महिलाओं की समस्याओं के पूर्ण निदान पर गंभीरता से विचार करें। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top