- पीएमएस एसोसिएशन ने ड्यूटी के दौरान दम तोड़ने वाले आठ चिकित्सकों को दी श्रद्धांजलि
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर
कोरोना महामारी से जंग के दौरान कोरोना योद्धा भी चपेट में आ गए, जिनका इलाज के दौरान निधन हो गया। ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए आठ चिकित्सकों के बलिदान को नमन किया गया। शनिवार को उर्सला अस्पताल के सभागार में प्रांतीय चिकित्सा संवर्ग (पीएमएस) के डॉक्टरों के पीएमएस एसोसिएशन कानपुर शाखा की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया।
प्रदेश में ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए आठ चिकित्सकों की
इलाज के दौरान मौत होने पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल डाॅ. आरपी यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीके मिश्रा, डॉ. वाईके वर्मा, डॉ. एसके सिंह, डॉ. दिनेश सचान, डॉ. एसके मिश्रा एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी, कार्यरत सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ चिकित्सक सम्मिलित हुए। सभी ने कोरोना योद्धाओं के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर नए जज्बे के साथ कार्य करने का संकल्प भी लिया।
if you have any doubt,pl let me know