आईएएस पत्नी पर किया जनलेवा हमला, गिरफ्तार

0

  • आरोपी पति गुरुग्राम में रीजनल लेबर कमिश्नर पद है तैनात
  • आइएएस शैलजा पटना में पथ निर्माण विभाग की संयुक्त सचिव

आईएएस शैलजा व उनके पति राजीव।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, मुजफ्फरनगर


बिहार कैडर की आईएएस पत्नी पर उनके पति ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें जान से मारने की नीयत से गला दबाने का प्रयास करने लगा। हालांकि पुलिस ने आरोपी पति, जो हरियाणा के गुरुग्राम के रीजनल लेबर कमिश्नर राजीव नयन हैं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नई मंडी कोतवाली निवासी एवं वशिष्ठ हॉस्पिटल के निदेशक डाॅ. वागीश चंद शर्मा की बेटी शैलजा शर्मा बिहार कैडर की आईएएस हैं। वर्तमान समय में वह बिहार की राजधानी पटना में पथ निर्माण विभाग की संयुक्त सचिव हैं। शैलजा सहरसा जिले की जिलाधिकारी भी रह चुकी हैं। वह वर्ष 2013 कैडर की आईएएस हैं। उनकी शादी क्लास वन अफसर दिल्ली के मुखर्जी नगर निवासी राजीव नयन से हुई है। इनकी चार साल की बेटी है। पति-पत्नी में तीन साल से विवाद चल रहा है। शैलजा के मुताबिक राजीव के किसी युवती से संबंध हैं। तीन दिन पूर्व ही शैलजा पिता के घर मुजफ्फरनगर पहुंची हैं। आरोप है कि शनिवार रात राजीव भी यहां आ गए। वह गाली गलौज करते हुए जबरन दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने लगे। दरवाजा नहीं न खोलने पर तोड़कर अंदर घुस गए। शैलजा से मारपीट करते हुए गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने लगे। आरोप है कि पिता व अन्य परिवारी जनों के साथ भी उन्होंने मारपीट की। शैलजा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजीव नयन को हिरासत में ले लिया। मामला आईएएस से जुड़ा होने के कारण पुलिस के तमाम अधिकारी शैलजा के घर पहुंच गए और बातचीत की। रविवार शाम करीब चार बजे शैलजा शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, जान से मारने का प्रयास समेत कुछ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनके पति राजीव नयन को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि कोर्ट में पेश करने के बाद राजीव को जेल भेज दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top