- एयर लाइन के क्रू स्टाफ को लेकर जा रही थी बस
- तीन विमान 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग में थे खड़े
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ
एयरपोर्ट के टैक्सी-वे पर बस से उठती आग की लपटें और धुंआ। |
ब्रेकिंग न्यूज़:चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। जब टैक्सी-वे पर खड़े विमानों के बीच क्रू स्टॉफ काे लेकर गुजर रही बस से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते कुछ पल में बस धू-धू कर जल उठी। आग की लपट उठते देखकर सीआईएसएफ के जवानों ने घटना स्थल की घेरेबन्दी कर दी। एयरपोर्ट की दमकल ने तत्काल वहां पहुंच कर आग पर काबू पाया।
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का कार्य इंडो थाई कंपनी देखती है। रात करीब नौ बजे इंडिगो एयर लाइन के यात्रियों को टैक्सी-वे से लेकर बसें एयरपोर्ट के आगमन टर्मिनल तक आ रही थीं। इस बीच उसमें से एक बस में एयर लाइन के क्रू स्टाफ सवार थे। बस टैक्सी-वे से निकलकर करीब 70 मीटर दूर पहुंची तो झटके के साथ बन्द हो गई। चालक बस को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था कि अचानक अगले हिस्से से धुआं उठने लगा। धुंआ से जैसे ही आग की लपटें दिखने लगीं, उसमें बैठे क्रू स्टाॅफ और चालक कूद कर भाग लिए। देखते ही देखते आग तेज हो गई। वाच टावर से सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवानों ने इलाके की घेरेबंदी कर दी। एयरपोर्ट के दमकल को वहां भेजा गया। 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। एयरपोर्ट दमकल के मुताबिक आग बस में शार्ट सर्किट से लगी है। इसकी फिटनेस की जांच के आदेश दिए गए हैं। जब बस पर आग लगी, उस समय तीन विमान टैक्सी-वे पर 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग में खड़े थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर विमानो की लैंडिंग और टेकऑफ बन्द कर दिया गया। इस बारे में एयरपोर्ट के निदेशक एके शर्मा से संपर्क नहीं हो सका। एजीएम नितिन कादयान का नम्बर भी बन्द रहा।
if you have any doubt,pl let me know