ईद-उल-अजहा : घरों में अदा की शुक्राने की नमाज व कुर्बानी

0

  • बंदिशों के बीच खुशगवार माहौल में मनायी ईद-उल-अजहा
  • कोरोना से निजात, मुल्क में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ

नमाज अदा करते इमाम राशिद फिरंगी महली।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, लखनऊ


प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगाई गईं बंदिशों के बीच खुशगवार महौल में ईद अल अजहा (बकरीद) मनाई गई। ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की गई। घरों पर ही नफिल नमाज पढ़ कर अल्लाह का शुक्र अदा किया गया। नमाज के बाद कोरोना वायरस से निजात, मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की गई। बकरीद पर कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे को मुबारकबाद भी दी। फिर घरों पर ही कुर्बानी दी गई, जो तीन दिन तक चलेगा। घरों व बंद जगहों पर कुर्बानी देने के इंतजामात किए गए हैं।

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने अपने घर पर नमाज़ अदा की।
कोरोना महामारी को लेकर जारी बंदिशों की वजह से लोग नमाज व कुर्बानी को लेकर असमंजस में थे। बकरीद को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं, शहरकाजियों व उलमा के साथ शासन-प्रशासन की बैठकों में काफी मंथन किया गया। तय हुआ कि घरों पर ही नमाज अदा की जाएगी। कुर्बानी पर कोई बंदिश नहीं होगी, बशर्ते खुली जगहों से परहेज करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। बकरीद के एक दिन पहले बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। ईदगाह मैदान में लगे जानवरों के बाजार सहित अन्य बाजारों में चहल पहल रही। सुबह लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा करने की तैयारियां शुरू कर दीं। ईदगाहों व मस्जिदों में तो नहीं, हालांकि सफेत कुर्ता-पजामा पहन कर घरों में ही नमाज अदा की गई। ख्वातीन ने भी नमाज अदा कर देश की तरक्की, खुशहाली व कोरोना से जल्द से जल्द निजात की दुआ की। उधर, मस्जिदों में इमाम, मोअज़्ज़िन व वहां रहने वाले लोगों ने ही नमाज अदा की। मस्जिदों के इमामों ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में हर संभव मदद की अपील की। कहा, अपनी सेहत के साथ दूसरों का भी ख्याल रखें। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top