आज का हिंदू पंचांग

0
⛅ Aaj*दिनांक 05 अगस्त 2020*
*श्री राम मंदिर शिलान्यास दिवस*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - भाद्रपद
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - द्वितीया रात्रि 0 9: 24 तक तत्पश्चात तृतीया*
⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा सुबह 09: 28 तक तत्पश्चात शतभिषा*
⛅ *योग - शोभन 06 अगस्त प्रातः 0 5 :55 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12: 0 0 से दोपहर 0 1: 30 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 0 5: 26* 
⛅ *सूर्यास्त - 18: 36* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा मे
🌷 *स्वस्तिक से सुरक्षा* 🌷
卐 *जिन के घर में क्लेश हो , वे अपने घर में ९ /९ (९ इंच लंबा -९ इंच चौड़ा) का स्वस्तिक बना के दीवार पे लगाए... ....उस के घर में अशुभ और अमंगल नही होता।*
🌷 *स्वस्थ्य की युक्तियां* 🌷
👉🏻 *रात्रि को गोभी खाना -गो-मांस खाने से भी ज्यादा हानिकारक है|*
👉🏻 *रविवार को अदरक -आरोग्य को हानि करता है|*
👉🏻 *धूप से आकर पानी पीने से स्वास्थ्य बिगड़ता है (पेशाब की बीमारी नही मिटती) |*
👉🏻 *लोहे के बर्तन में दूध उबालकर पीने से रक्त बढ़ता है|*
👉🏻 *सरसों की साग स्वास्थ्य के लिए अच्छी नही|*
👉🏻 *उड़द की दाल स्वस्थ्य के लिए नुकसान करती है, मूंग की दाल फायदा करती है|*
👉🏻 *रसगुल्ला , पनीर ये tumor का सामान है , बीमारी का सामान है |*
🌷 *कार्य में सफलता पाने के लिए* 🌷  कोई भी शुभ काम करना हो...घर में कोई मांगलिक प्रसंग हो तो १०८ बार " ॐ नमो भगवते वासुदेवाय |" यह १२ अक्षर का नाम बोलके शुरुआत करें तो उस काम में सफलता प्राप्त होती है |*
🙏🏻

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top