बाढ़ का कहर : आजमगढ़ में छोटी सरयू का बंधा टूटा, तटवर्ती क्षेत्रों में दहशत

0

  • आजमगढ़ में जोकहरा के समीप छोटी सरयू का बंधा 20 मीटर टूटा, फैल रहा पानी
  • वाराणसी-गोरखपुर हाईवे के दोहरीघाट-आजमगढ़ के बीच बंद हाे सकता आवागमन

छोटी सरयू के टूटे बंधे से बहता पानी।

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, आजमगढ़


पहाड़ी एवं मैदानी इलाकों बारिश से आजमगढ़, गाजीपुर एवं बलिया जिलों में दहशत बढ़ा दी है। नादियां उफनाने लगीं हैं। आजमगढ़ में जोकहरा के समीप छोटी सरयू का बंधा 20 मीटर टूट गया। बांध टूटने से दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इस आशंका से तटवर्ती इलाकों के ग्रामीण दहशत में हैं। बाढ़, बरसात और छोटी सरयू का पानी मैदानी क्षेत्रों में तेजी से फैलने लगा है। क्षेत्र के हरदौली, लामी, तारनपुर, रामनगर, मादी सिपाह, चिउंटीडांड, नवली, सुकरौली, नई बाजार सहित दर्जनों गांव बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन बांध की मरम्मत में जुटा है, ताकि पानी को रोका जा सके। पानी की धार तेज होने की वजह से बंधे की मरम्मत में दिक्कत हो रही है। पानी जोकहरा के समीप धीरे धीरे सड़क पार कर मऊ जिले के दर्जनों गांवों की ओर बढ़ रहा है। पानी की धार तेज है, जिससे वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोहरीघाट-आजमगढ़ के बीच आवागमन भी बंद हो सकता है।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top