पत्रकार रतन सिंह के हत्यारों पर एनएसए लगेगी। गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। अगर मुख्य आरोपी हाजिर नहीं होंगे तो उनकी संपत्ति भी कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। बलिया आए डीआइजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि पत्रकार हत्याकांड के सभी आरोपियों पर एनएसए एवं गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपियों के खिलाफ धारा 14 (1) गैंगेस्टर अधिनिमय के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसी अधिनियम के तहत कानपुर के बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे का घर गिराया गया था। डीआईजी ने कहा कि पत्रकार हत्याकांड में इतनी बड़ी कार्रवाई होगी कि दोबारा कोई ऐसी घटना करने का साहस नहीं कर सकेगा। इस मामले में पुलिस अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अभी दो आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है। इन आरोपियों पर पहले 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था, जिसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। ज्ञातव्य हो साेमवार की देर रात फेफना थाना क्षेत्र के फेफना गांव में सहारा समय निजी टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
if you have any doubt,pl let me know