- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में अहम भूमिका निभाएगा अस्पताल
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, गोण्डा
मुख्य समाचार-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को जिला अस्पताल गोण्डा में 300 बेड के नवनिर्मित उच्चीकृत चिकित्सालय भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान 160 बेड के कोविड-19 अस्पताल का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवीपाटन मण्डल मुख्यालय में स्थित यह अस्पताल कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल का बेहतर ढंग से संचालन करने का निर्देश दिया। कहा, इसके बेहतर संचालन में किसी चीज की कमी न होने पाए। न ही किसी स्तर पर शिकायत की गुंजाइश रहे। गोण्डा के कोविड हास्पिटल को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई से जोड़ने के निर्देश दिए। पर्याप्त संख्या में स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि जांच का कार्य दो शिफ्टों में हो सके। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण को निर्देश दिया कि गोण्डा के कोविड हॉस्पिटल में विशेष प्रशिक्षित मेडिकल, पैरामेडिकल स्टाफ तथा उपकरण शीघ्र उपलब्ध कराएं। चिकित्सकों, टेक्नीशियनों को जरूरी उपकरण मिलने से अस्पताल पूरी तरह सक्रिय हो सकेगा। इससे पहले हेलीकाॅप्टर से मुख्यमंत्री यहां पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद बृजभूषण शरण सिंह व अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के साथ अस्पताल का लोकार्पण व शुभारम्भ किया। जनप्रतिनिधियों, आयुक्त, डीआईजी, डीएम तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड, बाढ़ की स्थिति तथा राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कहा कि आगामी 15 सितंबर तक विशेष सतर्कता बरती जाए। मंडल के सभी जिले में बाढ़ राहत सामग्री व किट जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराने के निर्देश दिए।
if you have any doubt,pl let me know