नेपाल के प्रतिबंधित मार्ग से घुसपैठ करते चीनी नागरिक गिरफ्तार

0

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, महराजगंज

जिले के महराजगंज के सनौली थाना क्षेत्र के नेपाल से भारत के प्रतिबंधित मार्ग से घुसपैठ करते एक चीनी नागरिक को एसएसबी ने दबोचा है। शनिवार दोपहर एसएसबी ने श्यामकाट बगीचे के पास नेपाल से प्रतिबंधित मार्ग से भारत में घुसपैठ कर रहे संदिग्ध चीनी नागरिक को गश्त के दौरान पकड़ा है। उसे सोनौली स्थित एसएसपी के कैंप कार्यालय लाया गया। विदेशी नागरिक से खुफिया एवं सुरक्षा जांच एजेंसियां घंटों पूछताछ करती रहीं।

सोनौली थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि पकड़े गए चीनी नागरिक सेन लाई के पास नेपाल का वीजा नहीं है। नेपाल से भारत में अवैध रूप से पगडंडी रास्ते होकर घुसपैठ कर रहा था। उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अंदेशा जताया कि पकड़ा गया चीनी नागरिक भारत से विभिन्न तरह के सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं की तस्करी करता है। उसके पास से तमाम एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। चीनी नागरिक सेन लाई की पहले कोरोना जांच कराई जाएगी। उसके बाद उसे उच्च न्यायालय में पेश किया जाएगा। चीनी नागरिक नाम सेन ली पुत्र माओयाग्स निवासी तुआन 550 ग्रुप 12 शाही विल जिने टाउन जेडू डिस्ट स्वीज हो सिटी हुवे है।



Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top