कन्नौज : सहकारी ग्राम विकास बैंक के नामांकन में सपा- भाजपा में झड़प, पथराव

0

  • सदर शाखा में नामांकन के दौरान सपा प्रतिनिधियों को रोके जाने पर हंगामा
  • पुलिस ने लाठी चलाकर सपाइयों को खदेड़ा, मारपीट जैस हालात हुए उत्पन्न

प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कन्नौज


बैंक के बाहर हंगामा कर रहे भाजपा समर्थकों को रोकती पुलिस।

सहकारी ग्राम विकास बैंक के नामांकन के दौरान बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थक आपस में भिड़ गए। सपाइयों का आरोप है कि उनके प्रतिनिधि को ग्राम विकास बैंक की सदर शाखा में पर्चा दाखिल नहीं करने दिया गया। भजपाइयों ने उनका पर्चा फाड़ दिया। इसको लेकर दोनों में दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प और पथराव होने लगा। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात कर फिलहाल चुनाव प्रकिया पर रोक लगा दी गई है।

बुधवार को जिले में सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर कनौज, तिर्वा, छिबरामऊ व गुरसहायगंज में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान वहां पुलिस एवं पीएसी बल तैनात किया गया था। सदर शाखा ग्वाल मैदान में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह, सदर विधायक अनिल दोहरे, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे समथकों के साथ नामांकन करने पहुँचे। आरोप है की भाजपा समथकों ने उन्हें रोक लिया। पर्चे फाड़ दिए। इस बीच दोनों में हाथापाई होने लगी। इस दौरान पथराव भी हुआ। पुलिस ने सपाइयों पर लाठी चार्ज चलाई। इसके बाद भी सपाई शाखा का घेराव किए रहे। प्रशासन पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाकर नारेबाजी करते रहे। फिलहाल तनाव को देखते हुए चुनाव प्रकिरिया पर रोक लगा दी गई। हालांकि भाजपाइयों का नामांकन पहले से लेने की चर्चा हो रही है। इसी तरह तिर्वा में भी नामांकन के दौरान विरोध एवं हंगामा हुआ। भाजपाइयों के नामांकन पहले से ले लिए जाने का आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top