- पांच घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मां-बेटी के शव निकालने में मिली सफलता
- पैर टूटने के बाद भी घटनास्थल पर डटे रहे जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी
हटिया के बक्सा बाजार का ढहा जर्जर चार मंजिला मकान। |
गुरुवार सुबह से लगातार हो रही बारिश कानपुर में देर रात कहर बन गई। हटिया के बक्सा बाजार में देर रात एक चार मंजिला जर्जर मकान भरभरा गया। मकान में दबकर मां-बेटी की मौत हो गई। पांच घंटे के
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मां-बेटी के शव निकालने में सफलता मिली। जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी पैर टूटने के बाद भी घटनास्थल पर डटे रहे।
मौके पर मौजूद डीएम। |
कानपुर में बारिश के बाद गुरुवार देर रात मूलगंज थाना क्षेत्र में एक चार मंजिला इमारत गिर गई। मकान में रहने वाले अन्य सदस्य सकुशल बाहर निकल आए, लेकिन सबसे ऊपरी मंजिल पर रहने वाली मां-बेटी मलबे में दब गईं। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रात साढ़े नौ बजे रेस्क्यू ऑपरेशन फायर बिग्रेड एवं पुलिस के द्वारा शुरू हुआ। चार मंजिला पुरानी इमारत के गिरने से उसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्र में राहत कार्य जारी है।
एसएसपी कानपुर प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि इसके
घटना की जानकारी देते एसएसपी। |
if you have any doubt,pl let me know