- चित्रकूटधाम मण्डल के जेडी डॉ. नरेन्द्र देव शर्मा बनाए गए बांदा के नए सीएमओ
- महोबा के नए सीएमओ बनाए गए डॉ. मनोज कान्त सिन्हा, फतेहपुर में थे एसीएमओ
ब्रेकिंग न्यूज, लखनऊ
कोरोना (covid-19 pandemic) की गंभीरता को नियंत्रित करने में नाकाम होने की स्थित में, बांदा एवं महोबा के मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ) पर शासन की गाज गिरी और उन्हें पद से हटा दिया गया है।
चित्रकूटधाम मंडल बांदा के संयुक्त निदेशक (जेडी) डॉ. नरेंद्र देव शर्मा को बांदा का नया सीएमओ बनाया गया है। बादा के सीएमओ को एसीएमओ बना कर फतेहपुर भेज दिया गया है।
इसी तरह महोबा के सीएमओ को जिला चिकित्सालय झांसी भेजा गया है। उनकी जगह फतेहपुर के एसीएमओ डॉ. मनोज कान्त सिन्हा को महोबा का सीएमओ बनाया गया है।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की सचिव सुश्री वी हेकाली झिमोमी ने आदेश जारी कर प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग (पीएमएस) के संयुक्त निदेशक ग्रेड के चार चिकित्साधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। उन्हें नवीन तैनाती स्थल पर 31 अगस्त 2020 तक कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
स्थानातरित होने वाले अधिकारियों में से महोबा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुमन को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय झांसी में बनाया गया है।
इसी तरह फतेहपुर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कान्त सिन्हा को मुख्य चिकित्साधिकारी महोबा बनाया गया है।
बांदा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर बनाकर भेजा गया है। चित्रकूट धाम मण्डल, बांदा के संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. नरेन्द्र देव शर्मा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा बनाकर नई तैनाती दी गई है।
if you have any doubt,pl let me know