- बलिया जिले के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की रहस्यमय आत्महत्या का प्रकरण
दिवंगत ईओ मणि की फाइल फोटो। |
बिहार के फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश के बाद बलिया जिले के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी (ईओ) मणि मंजरी राय की रहस्यमय आत्महत्या प्रकरण चर्चा में आ गया है। जिले की इमानदार एवं प्रतिभाशाली प्रशासनिक अधिकारी के आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग अब जोर पकड़ने लगी है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय। |
उन्होंने कहा कि दिवंगत ईओ मणि मंजरी राय के पिता से विस्तार से बात हुई है। उनके दुख की भरपाई तो नहीं कर सकता हूं। उन्हें न्याय दिलाने के लिए आंदोलन जरूर करेंगे, ताकि हकीकत सामने आ सके। बलिया जिले में सत्ताधारी कतिपय नेताओं, नगरपालिका अध्यक्ष, पूर्व ईओ, ठेकेदार और कुछ कर्मचारियों के गठजोड़ ने ईमानदार अफसर की जान ले ली। ईओ के भाई विजय नन्द राय व अनिमेश राय ने बताया कि उनकी बहन फोन पर रोजाना विभाग के लोगों द्वारा अनियमितता के लिए दबाव डाले जाने की बात बताती थी।
दिवंगत ईओ मणि के पिता जय ठाकुर राय, सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय व अन्य सपा नेता। |
फफक पड़े मणि मंजरी के पिता
सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय का अपनत्व देखकर दिवंगत ईओ मणि मंजरी राय के पिता जय ठाकुर राय फफक पड़े। बेटी को न्याय दिलाने की हृदय विदारक अपील करने लगे। इस पर श्री राय ने व्यक्तिगत लड़ाई मानकर न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने का वचन दिया।
कानून से उठने लगा विश्ववास
श्री राय ने कहा कि जब सच उजागर करने पर प्रशासनिक अधिकारी के साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी न्याय की उम्मीद ही न करे। आम आदमी का कानून और व्यवस्था से विश्वास उठ गया है। इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव से बात करेंगे। इस मसले को समाचार पत्रों व समाचार चैनल के माध्यम से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मणि मंजरी कांड भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह की है, दोनों में ही एक प्रकार की हत्या ही हुई है। उन्होंने कहा कि मणि को इंसाफ नहीं दिलाने तक समाजवादी चैन से नहीं बैठेंगे। यही मणि मंजरी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
if you have any doubt,pl let me know