- एडमिट कार्ड से प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को रोल नंबर और परीक्षा केंद्रों की मिलेगी जानकारी
जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शीघ्र जारी होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) देशभर के कई शहरों में जेईई मेन 2020 की परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक अप्रैल सत्र के लिए आयोजित करेगा। जेईई मेन 2020 से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है। एनटीए परीक्षा के आयोजन से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की घोषणा करेगी। जेईई मेन 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड का इंतजार है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि 15 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं। एडमिट कार्ड से उम्मीदवारों को उनके रोल नंबर और परीक्षा केंद्रों की जानकारी मिलेगी।
एडमिट कार्ड ऐसे करे डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर https://jeemain.nta.nic.in/webinfo/public/home.aspx पर जाएं।
उसके बाद JEE Main Admit Card 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड जारी होगा।
एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर के प्रिंट आउट निकाल लें।
ठीक से करें चेक
उम्मीदवारों को सलाह है कि एडमिट कार्ड मिलने पर उसमें दी गई सभी जानकारी अच्छी तरह जरूर चेक कर लें। अगर किसी प्रकार की कोई गलती हो तो तत्काल एजेंसी से संपर्क करें।
इसका रखें ध्यान
परीक्षा के दिन उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड, आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जरूर साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
if you have any doubt,pl let me know