प्रधानमंत्री बोले- लोक कथाओं से जुड़े वीडियो गेम विकसित करें, जिसमें दिखे भारतीय संस्कृति की झलक

0

  • देश में खिलौनों के उत्पादन को बढ़ावा देने के तरीकों पर विचार के लिए बुलाई गई बैठक में प्रधानमंत्री ने दिया सुझाव


प्रारब्ध न्यूज़ डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति समृद्ध है। इसलिए डिजिटल युग में हमें ऐसे वीडियो गेम विकसित करने चाहिए जिसमें हमारी अपनी संस्कृति एवं लोक कथाओं की झलक दिखे। ताकि इसके जरिए हमारी युवा पीढ़ी भी इससे रूबरू हो सके। भारतीय संस्कृति और लोक कथाओं से प्रेरित गेम विकसित करके डिजिटल गेमिंग के क्षेत्र में अपनी क्षमता का दोहन करना चाहिए। वैश्विक मानकों के अनुरूप उत्पादन के अलावा हमारा ध्यान तकनीक के इस्तेमाल और इनोवेशन पर होना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में खिलौनों के उत्पादन को बढ़ावा देने के तरीकों पर विचार के लिए बुलाई गई बैठक में यह बातें कहीं। तूने कहा कि खिलौने एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देने का बढ़िया माध्यम हो सकते हैं। बैठक के उपरांत प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हमारा ध्यान इस क्षेत्र की मदद करने और ऐसे खिलौनों के विकास पर होना चाहिए जो शारीरिक तंदुरुस्ती और समग्र व्यक्तित्व विकास सुनिश्चित करने वाले हों। प्रधानमंत्री की आवाज से जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय संस्कृति और लोकाचार से जुड़े खोलो खिलौनों का सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक संसाधनों के रूप में भी उपयोग किया जाना चाहिए।


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top