प्रयागराज : लेडीज ब्यूटी पार्लर को निशाना बनाकर फेंका, दहशत

0

  • क्लोज सर्किट टीवी फुटेज में बम फेंकने की घटना कैद, पुलिस का घटना से ही इनकार

सीसीटीवी फुटेज में बम फेंकता हेलमेट पहने बदमाश।
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज


संगम नगरी प्रयागराज में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वह सरेआम बमबाजी कर दहशत फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बमबाजी की ऐसी ही एक घटना करेली थाना क्षेत्र के भावापुर इलाके में देर रात हुई है। दो बाइक सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए एक मार्केट पर बम फेका है। बम मार्केट में स्थित लेडीज ब्यूटी पार्लर को निशाना बनाकर फेंका गया। बदमाश जिस जगह पर बीच सड़क बाइक रोककर बम फेंकने की तैयारी में थे, उसी वक्त वहां से पुलिस की चेतक बाइक भी गुज़री। रात के वक्त दो लोग बीच सड़क बाइक पर हेलमेट लगाए संदिग्ध दिखने पर भी पुलिस ने पूछताछ की जहमत नहीं उठाई। यह वारदात शनिवार रात साढ़े दस बजे की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है। बम फूटते ही वहां तेज धमाका हुआ और देर तक धुंआ ही धुंआ नज़र आने लगा। बम के धमाके की आवाज सुन कर आसपास के लोग बाहर आ गए। बाद में पुलिस भी वहां पहुंची, लेकिन किसी के शिकायत नहीं करने पर घटना की लीपापोती में लग गई। बम फेंकने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश आराम से भाग निकले। रिहाइशी बस्ती में हुई इस वारदात से इलाके के लोगों में खलबली मच गई। वहीं, पुलिस ने बमबाजी की घटना से इनकार करते हुए पटाखा फोड़े जाने की बात कही लेकिन क्लोज सर्किट टीवी कैमरे की फुटेज में बाइक सवार दो बदमाश हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं। बम फेंकने के बाद बाइक पर बैठ कर जाते भी नजर आ रहे हैं।


जिस समय की घटना बताई जा रही है। उस समय वहां पीआरवी की टीम और पुलिस की एक टीम भी थी। घटनास्थल पर किसी प्रकार के बम के अवशेष नहीं मिले हैं। किसी ने पटाखा जलाया था। बमबाजी की ऐसी कोई घटना वहां नहीं हुई है।

  • अभिषेक दीक्षित, एसएसपी, प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top