कुख्यात विकास दुबे ने कैसे घेर कर मारे 8 पुलिसकर्मी

0

  • एसएसपी ने चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव जाकर देखा क्राइम सीन

बिकरू गांव में घटनास्थल देखते एसएसपी।
प्रारब्ध न्यूज ब्यूरो, कानपुर

जिले का चार्ज संभालने के बाद नवागंतुक डीआईजी/एसएसपी प्रितिंदर सिंह सोमवार को चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिक्ररु गांव पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल जाकर देखा, जहां कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे एवं उसके साथियों ने सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों काे घेर कर मार डाला था। वह कुछ देर तक घटनास्थल पर रुके। उस पूरे क्राइम सीन को गहनता से समझा, जिसमें दबिश के दौरान 2 जुलाई की रात बिल्हौर सर्किल के सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। उन्होंने मातहतों से पूछा कि कुख्यात विकास ने कैसे घेर कर आठ पुलिसकर्मियों को मार दिया। एसएसपी ने घटना के बाद मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे एवं उसके पांच गुर्गों के घरों भी देखे। जहां छतों से बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया था। उस अधूरे शौचालय को भी देखा, जहां पांच पुलिसकर्मी चौतरफा छतों से चल रही गोलियों का निशाना बना कर ढेर हो गए थे। एनकाउंटर में पहले दिन ही मारे गए मामा प्रेम शंकर के उस आंगन का गहन से निरीक्षण किया। वहीं पर जान बचाने के लिए सीओ देवेंद्र मिश्रा दीवार फांद कर कूदे थे। वहीं पर बदमाशों ने सीओ देवेंद्र मिश्रा की हत्या कर दी थी। घटनास्थल की पड़ताल के बाद एसएसपी लौट गए।


ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भरोसा पैदा करें

एसएसपी ने बिकरु गांव पहुंचने के बाद सीओ बिल्हौर से कहा कि ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाएं। उनकी हर शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें। उनमें पुलिस के प्रति भरोसा पैदा करें।

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubt,pl let me know

Post a Comment (0)
To Top